- Advertisement -
Electricity Board: होली। 31 भेड़ बकरियों की मौत के लिए बिजली बोर्ड जिम्मेदार है। इसका खुलासा जांच में हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने बिजली बोर्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच आगे बढ़ा दी है। बहरहाल, मौके पर ही मरी भेड़ बकरियों को पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें पाय़ा गया कि करंट लगने से ही इन बेजुबानों की जान गई है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
मंगलवार रात नयाग्रां-होली मार्ग पर बिजली का करंट लगने से 29 भेड़ें और दो बकरियों की मौत हो गई थी, जिसके बाद जयसिंह पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। बताया जा रहा है कि जयसिंह के पास अपनी आजीविका चलाने का यही एक मात्र सहारा था, जो इस आपदा के बाद उससे छिन गया है।
हादसा लुआनी गांव में हुआ बताया जा रहा है। पता चला है कि ब्रिल्टी गांव का जयसिंह उर्फ जानो राम अपनी भेड़-बकरियों के साथ लुआनी गांव से रात को गुजर रहा था उसी वक्त बिजली के खंभे से तार के टच हो जाने से उसमें करंट आने पर वहां से गुजर रही भेड़-बकरियां उसकी चपेट में आ गई। जयसिंह भेड़-बकरियों के साथ कांगड़ा की तरफ से आ रहा था।
- Advertisement -