- Advertisement -
ओम प्रकाश चौहान/ जोगिंद्रनगर। पिछले 10-12 रोज से कूड़ा निष्पादन न होने की समस्या से जूझ रही जोगिंद्रनगर की नगर परिषद पर एक और समस्या खड़ी हो गई है। जोगिंद्रनगर में प्रेक्टिस कर रहे एडवोकेट रणजीत सिंह चौहान की शिकायत पर नगर परिषद की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव आदि पर पुलिस थाना में भादसं की धाराओं 269 व 283 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज हो गई है। मंडी के एसपी गुरदेव चंद शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि मुख्य आरक्षी एवं अन्वेषण अधिकारी अश्वनी कुमार मामले की जांच कर रहे हैं। गौर रहे, रणजीत सिंह चौहान ने शुक्रवार को थाना प्रभारी को दी लिखित शिकायत में आरोप लगाया था कि पुराने आईटीआई परिसर के अलावा शहर के विभिन्न स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिनसे शहर भर में जहां दुर्गंध फैल गई है, वहीं राहगीरों को चलना तक मुश्किल हो गया है।
पुराने पीएनबी के साथ तथा पुलिस थाना चौक में कूड़ा नेशनल हाई-वे पर फैला हुआ है तथा राहगीरों को चलने में परेशानी हो रही है, जिस कारण कभी भी कोई राहगीर किसी वाहन के नीचे आ सकता है, लेकिन सबसे दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि ठीक पुलिस थाना के नीचे कूड़े का बदबूदार ढेर सड़क पर पिछले दस दिना से बिखरा पड़ा है। पुलिस के किसी भी अधिकारी को नहीं दिखाई दे रहा है। रणजीत सिंह चौहान ने शिकायत में लिखा है कि हर क्षेत्र की साफ-सफाई करना तथा शहर को स्वच्छ रखना नगर परिषद का दायित्व है, लेकिन पिछले दस दिनों से न तो नगर परिषद के जन प्रतिनिधि, नहीं अधिकारी इस ओर कोई कदम उठा रहे हैं। एडवोकेट रणजीत सिंह चैहान के अनुसार नगर परिषद के अधिकारियों व प्रतिनिधियों को कई बार बताया जा चुका है, लेकिन उपरोक्त सभी लोग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
- Advertisement -