सुंदरनगरः नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के खिलाफ एफआईआर
Update: Monday, November 26, 2018 @ 11:32 AM
सुंदरनगर। एनएच-21 पर सड़क धंसने से पड़े हुए जानलेवा गड्डों और बढ़ रहे हादसों को लेकर स्थानीय युवा मुकेश कुमार ने एनएचएआई प्रबंधन के खिलाफ सुंदरनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मुकेश ने अपने शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि एनएच-21 पर काफी समय से सड़क धंसने के कारण रैंप जैसे बने होने से आम आदमी गाड़ी चलाते हुए धोखा खा जाता है। उन्होंने कहा कि इससे हादसा होने की बड़ी संभावना बनी रहती है और संबंधित विभाग द्वारा लापरवाही बरतने से आम जनता का जीवन जोखिम में रहता है।
मुकेश ने इस मार्ग पर कई सड़क हादसे होने पर नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने बताया की पुलिस ने स्थानीय निवासी मुकेश कुमार की शिकायत पत्र के आधार पर एनएचएआई प्रबंधन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 336 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।