-
Advertisement
Una में कर्फ्यू के दौरान होटल और दुकान खोलने पर दो के खिलाफ FIR
ऊना। कस्बा मैहतपुर में कर्फ्यू (Curfew) के दौरान एक व्यक्ति को अपना बार और होटल खोलना जबकि ऊना (Una) शहर के बचत भवन के पास एक व्यक्ति को कन्फेक्शनरी की दुकान खोलना महंगा पड़ गया। पुलिस ने दोनों लोगों के के खिलाफ कर्फ्यू उल्लंघन के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिए हैं। घटनाओं की जांच शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक कस्बा मैहतपुर स्थित एक नामी बार और होटल का मालिक सोमवार रात को अपने प्रतिष्ठान का पिछला दरवाजा खोल कर बैठा था और ग्राहकों का इंतजार कर रहा था।
यह भी पढ़ें: Cabinet: सीएम, मंत्री, विधायकों के साथ बोर्ड- निगम अध्यक्ष उपाध्यक्ष के Salary में कटौती
मामले की भनक लगते ही मैहतपुर पुलिस चौकी की टीम फौरन मौके पर जा पहुंची जहां बार व होटल के मालिक और मैहतपुर के वार्ड तीन निवासी संदीप कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और डीएम एक्ट की धारा 54 के तहत केस दर्ज कर लिया। वहीं, ऊना शहर के मिनी सचिवालय से सटे बचत भवन के पास कन्फेक्शनरी की दुकान चलाने वाले बसाल निवासी गुरनाम सिंह ने सोमवार रात को कर्फ्यू के दौरान अपनी बीड़ी, सिगरेट और बिस्कुट आदि की दुकान खोल रखी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 188, 269, 270, 271 और डीएम एक्ट की धारा 51 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने घटनाओं के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामलों की जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।