Home » News » नशा माफिया से सेटिंग कर फंसे दो Police Officers के खिलाफ FIR
नशा माफिया से सेटिंग कर फंसे दो Police Officers के खिलाफ FIR
Update: Saturday, April 7, 2018 @ 11:55 AM
ऊना। नशा माफिया (Drug Mafia) से सांठगांठ को लेकर बदनाम हुई Police अब हरकत में आ गई है। HPS अधिकारी और SIU टीम के पूर्व प्रभारी हैड कांस्टेबल पर नशे के कारोबारी से महीना लेने के मामले में सदर थाना ऊना में FIR रजिस्टर हो गई है। Police मुख्यालय के निर्देशों के बाद दर्ज हुए मामले की जांच स्टेट CID द्वारा की जाएगी। गौरतलब है कि बुधवार को Police थाना सदर की टीम ने एक कार से 3 युवकों को स्मैक, चरस और शराब के साथ Arrest किया था।

पकड़े गए आरोपियों में से एक ने एसपी दिवाकर द्वारा की गई पूछताछ के दौरान उनके ही एक अधिकारी सहित पूर्व SIU इंचार्ज पर महीना लेने का आरोप लगाया गया था, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसपी दिवाकर शर्मा ने हैड कांस्टेबल को Suspand कर दिया गया था, जबकि HPS अधिकारी की शिकायत DGP को की गई थी।
अब DGP के निर्देशों के बाद पूरे मामले की जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंपा गया है। डीएसपी ऊना अशोक वर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है, जबकि पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के अनुसार मामले की जांच स्टेट सीआईडी द्वारा की जाएगी।