-
Advertisement
पुलिस कर्मियों के साथ उलझने और धमकी देने पर युवक के खिलाफ FIR
दयाराम कश्यप/सोलन। कोरोना कर्फ्यू (Curfew) के बीच बिना पास घूम रहे युवक को पुलिस कर्मियों से उलझना और धमकी देना महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है। एएसपी शिव कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गंभरपुल (शिमला से नालागढ़ रोड़) पर पुलिस ने आने जाने वाले वाहनों को चेक करने के लिए नाका लगाया हुआ है। नाका ड्यूटी पर आरक्षी रोबिन व संजीव तैनात थे और आने जाने वाले लोग वाहनों को रोककर उनके पास चेक कर रहे थे। इसी दौरान करीब पौने 8 बजे एक बाइक (Bike) सवार बढ़लग की तरफ से आया। पुलिस ने इस बाइक को रोककर चालक से कर्फ्यू पास दिखाने को कहा, लेकिन उसके पास कोई अनुमति नहीं थी।
यह भी पढ़ें: Cabinet: तीन साल का अनुबंध काल पूरा करने वाले कर्मी होंगे नियमित
बाइक चालक ने पुलिस को बताया कि वह सामान लेने बाजार जा रहा है, लेकिन पुलिस ने उसे जानकारी दी कि कर्फ्यू लगा है और ऐसे में वह बाजार नहीं जा सकता और कर्फ्यू में घूमने के लिए जिला प्रशासन की अनुमति पत्र होना जरूरी है। इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई, जिसे इसने काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माना तथा इसके साथ बहसबाजी करने लगा और पुलिस कर्मचारियों से बहसबाजी करते हुए उन्हें देखने की धमकी दे डाली, जिसके बाद नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने मामले की सूचना कुनिहार थाना में दी और कुनिहार थाना की टीम मौके पर पहुंची। एएसपी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान नाम गौरव के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।