डलहौजी। पुलिस थाना डलहौजी के तहत बनीखेत में जमीनी विवाद (Dispute) को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस (Police) ने मामले की एफआईआर (FIR) दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एनएच 154 पर बनीखेत के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास जमीनी विवाद के चलते यह लड़ाई-झगड़ा हुआ था।
बलदेव राज की शिकायत के अनुसार विगत दिनों जब वो अपने दोस्त सुनील के पेट्रोल पंप पर था, उस समय जेसीबी भी काम पर लगी थी। इसी दौरान कुलदीप कुमार तथा कुछ अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में उसका पैर फ्रेक्चर हो गया। उधर, मेडिकल रिपोर्ट में फ्रेक्चर की पुष्टि के बाद पुलिस ने कुलदीप कुमार समेत अज्ञात लोगों पर भारतीय दंड संहिता धारा 325,34 से मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।