- Advertisement -
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha seat) से सपा-बसपा गठबंधन के उम्मदीवार बीएसएफ़ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर (Tej Bahadur) का नामांकन रद्द (Nomination canceled) हो जाने के बाद भी उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब तेज बहादुर के ऊपर वाराणसी के कैंट थाने में आचार संहिता के उल्लंघन (Violation of code of conduct) का मामला दर्ज (FIR filed) हुआ है। बताया गया कि जिस दिन उनका पर्चा खारिज हुआ, उसी दिन उनके साथियों ने कचहरी परिसर में डीएम पोर्टिको के नीचे धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की थी। इसी के कारण उनके ऊपर यह मामला दर्ज किया गया है।
इस मसले पर तेज बहादुर ने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश लगातार किया जा रहा है। मेरा नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया। बीजेपी जानती है कि असली चौकीदार कहीं नकली को टक्कर न दे दे। उन्होंने कहा कि मेरा मिशन शालिनी यादव के प्रचार को लेकर शुरू हो चुका है। वो मेरी बहन हैं और भाई का फर्ज अदा करूंगा। नामांकन रद्द होने के बाद तेज बहादुर यादव ने कहा कि अब मैं शालिनी की लड़ाई को आगे बढ़ाने और मोदी जी को हराने के लिये बनारस में ही रह कर डोर टू डोर प्रचार करूंगा। मिली जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने इस संबंध में शिकायत की थी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद संबंधित स्थान के सीसीटीवी एवं अन्य वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है।
- Advertisement -