- Advertisement -
हमीरपुर। जिले के टौणी देवी तहसील के तहत आने वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूल उटपुर में तीन लड़कियों पर एसिड (Acid) फेंकने के आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सुजानपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। मामला स्कूल के प्रभारी जसवंत सिंह के बयान पर दर्ज किया गया है।
बता दें कि जिले की टौणी देवी तहसील के तहत आने वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूल उटपुर में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक छात्र ने प्रैक्टिकल (Practical) के दौरान दसवीं कक्षा की तीन लड़कियों पर प्रयोगशाला में इस्तेमाल किया जाने वाला एसिड फेंक दिया। इस हादसे में तीनों छात्राओं का चेहरा झुलस गया। वहीं घटना के बाद तीनों को टौणी देवी अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया। फिलहाल तीनों छात्राएं खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। हादसे में एक लड़की के चेहरे पर आंखों के नीचे निशान पड़ गए हैं। वहीं आरोपी छात्र इस वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र स्कूल में ‘कमांडो’ के नाम से मशहूर है। पुलिस ने दो पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किए।
एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। कहा कि मामला की जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -