-
Advertisement
अर्की से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद राम ने सरकारी संपत्ति पर लगाए पार्टी चिन्ह, एफआईआर
अर्की। सोलन (Solan) जिला के अर्की विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी गोविंद राम (Govind Ram) पर एफआईआर लॉज की गई है। उन पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि अर्की से बीजेपी प्रत्याशी गोंविद राम पर सरकारी संपत्ति (Government Property) पर पार्टी के चिन्ह व झंडे लगाने के आरोप में थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ अर्की के एसडीएम केशव राम ( SDM Keshav Ram) ने शिकायत दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें- पांच साल पहले पंजे वाला इस बार बन गया है बीजेपी के झंडे वाला
इस शिकायत में बताया गया है कि शालाघाट, अर्की, मांझू रोड, शालाघाट हेलीपैड व चौगान (Shalaghat, Arki, Manjhu Road, Shalaghat Helipad and Chaugan) सहित अन्य जगहों पर बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल के झंडे व बैनर लगाए गए हैं। यह आदर्श संहिता का सरेआम उल्लंघन है। वहीं अधिकारी की ओर से शिकायत मिलने पर पुलिस ने सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग करने के आरोप में अधिनियम 1985 व आईपीसी की धारा 188 (Act 1985 and section of IPC) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने की है। वहीं इस संबंध में एसडीएम केशव राम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर बीजेपी प्रत्याशी गोविंद राम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी गई है।