- Advertisement -
ऊना। हिमाचल (Himachal) के जिला ऊना (Una) के खानपुर में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के बीच एक दुकान खोलने पर पुलिस (Police) ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने प्रधान की शिकायत के बाद कार्रवाई अमल में लाई है। पुलिस को दी शिकायत में खानपुर की प्रधान रेखा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक महिला का पति कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) पाया गया था, जिसको लेकर 9 जून को कोविड टेस्ट करवाने की बात कही गई थी, लेकिन टेस्ट ना करवाने की बात कहते हुए उल्टा धमकियां देनी शुरू कर दीं।
इतना ही नहीं कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) को तोड़कर महिला उनके घर आ धमकी। शिकायत में बताया कि गत शाम को महिला ने धारा 188 की उल्लंघना करते हुए शाम को अपनी दुकान खोल ली। डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ डीएम एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
- Advertisement -