- Advertisement -
चंबा। जिला चंबा में जनता कर्फ्यू के दौरान एक दुकानदार को मिठाई की दुकान (sweet Shop) खोलना महंगा पड़ गया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामला जिला चंबा (Chamba) के उपमंडल चुराह के तहत भंजराड़ू का है। मिली जानकारी के अनुसार भंजराड़ू में दुकानदार ने रविवार सुबह ही दुकान खोल दी थी। जबकि सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) निर्धारित किया था और इसे सफल बनाने के लिए प्रशासन ने बीते दिनों जागरूक भी किया था। बावजूद इसके दुकानदार ने दुकान खोल दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज लिया। वहीं सुरंगाणी बाजार में भी एक शराब का ठेका खुला रहा, लेकिन दुकानदार को जैसे ही पुलिस के आने की सूचना मिली तो वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही ठेका बंद कर फरार हो गया। बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश सरकार विशेष प्रयास कर रही है। रविवार को जनता कर्फ्यू निर्धारित किया गया था। इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन ने 31 मार्च तक दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें कुछेक जरूरत की दुकानें ही खुलेंगी रहेंगी।
- Advertisement -