Breaking: खुद को Corona संक्रमित बताने वाले युवक पर हमीरपुर में FIR दर्ज
Update: Friday, March 27, 2020 @ 5:35 PM
हमीरपुर। कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के बीच स्वयं को संक्रमित (infected) बताने वाले युवक पर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) में पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है। उक्त युवक हमीरपुर जिला से ताल्लुक रखता है। बता दें कि खुद को कोरोना पीड़ित बताकर
वीडियो वायरल (Video viral) करने वाले प्रदेश सरकार के एक कर्मचारी पर बड़ी कार्रवाई की गई है। हमीरपुर जिला के नादौन थाना के तहत इस बाबत केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक हमीरपुर जिला निवासी कर्मचारी बद्दी में तैनात था। इस कर्मचारी ने कोरोना वायरस संक्रमित होने की आशंका जताकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अपना चेकअप करवाया था। यहां पर कर्मचारी में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे।
इसके बावजूद कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल कर दिया था, जिस पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि सीएमओ की तरफ से यह रिपोर्ट मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है। बता दें कि अभी तक कहां हमीरपुर जिला में लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर कुल 6 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। इन सभी मामलों में पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करने में जुटी है। कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के लिए हर थाना के तहत गश्त की जा रही है।