-
Advertisement
शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाएं तोड़ने पर दर्ज होगी एफआईआर: CM
लेखराज धरटा/ शिमला। हिमाचल प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर लगाई गईं शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाओं (Foundation Stones and Inauguration Plaques) को तोड़ने पर अब जेल की हवा खानी पड़ सकती है। CM ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की नाराजगी के बाद संबंधित विभागों को ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि CM ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाओं को तोड़ने पर कड़ी आपत्ति जताई है। CM ने हाल में तोड़ी (Broken) गई लोकार्पण पट्टिका की घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि CM ने संबंधित विभागों को इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज (एफआईआर) करने और क्षतिग्रस्त पट्टिकाओं को पुनः स्थापित (Reinstall) करने को कहा है। सरकार इस प्रकार के मामलों से सख्ती से निपटेगी।