- Advertisement -
कोलकाता। महानगर के स्ट्रांड रोड (Strand Road) स्थित न्यू कोलाघाट बिल्डिंग के 13वीं मंजिल पर भयावह आग लग गई जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार दमकल कर्मी, एक रेलवे पुलिस कर्मी, एक एएसआई व एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। जिस इमारत (Building) में आग लगी है उसमें पूर्व व दक्षिण पूर्व रेलवे के कार्यालय हैं और भूतल पर रेलवे का कंप्यूटरीकृत टिकट आरक्षण केंद्र है। दमकल के 15 इंजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया।
Pained beyond words by the extremely tragic fire accident at a building in Kolkata. My deep sympathy and condolences for the bereaved families. I wish for speedy recovery of the injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 9, 2021
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर इस घटना पर शोक जताया है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस हादसे में अपनी जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की मंजूरी दी है। गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।
Saddened by the loss of lives due to the fire tragedy in Kolkata. In this hour of sadness, my thoughts are with the bereaved families. May the injured recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2021
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी इस बेहद दुखद घटना में मरने वाले 9 मृतकों के परिवारों के प्रति गहरा संवेदना व्यक्त की है। सीएम ममता बनर्जी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए आर्थिक मदद तथा परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। इस अग्निकांड के कारण पूर्व रेलवे की ऑनलाइन बुकिंग तथा उत्तर पूर्व रेलवे की टिकट बुकिंग पूरी तरह बाधित हो गई है।
Seven Fireman dead in a massive fire in Kolkata. It broke out at Koilaghat building 'Eastern Railway Office' in Strand Road, Kolkata.#Kolkata #KolkataFire #FireInKolkata pic.twitter.com/WQqMXk7Tvv
— ???????? ?????? ?????? ?? (@imAsarafAnsari) March 9, 2021
जानकारी के मुताबिक शाम करीब 6:10 बजे आग लगी। इसके बाद इमारत को तुरंत खाली कराया गया। एहतियातन आसपास की कई इमारतों को भी खाली कराया गया। स्ट्रांड रोड को भी वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया। आग सर्वर रूम तक पहुंच गई। आग बुझाने के लिए हाइड्रोलिक लैडर भी लाया गया। दमकल के 15 इंजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया। आगजनी की सूचना मिलते ही सीएम ममता बनर्जी, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम तथा अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस भी मौके पर पहुंचे। अग्निशमन मंत्री ने इस अग्निकांड के जांच के आदेश दिए हैं।
- Advertisement -