- Advertisement -
नाहन/पांवटा। पीजी कॉलेज नाहन में सुबह सवेरे आग लग गई। बताया जा रहा है कि बेकाबू लपटों से कॉलेज के अंदर रखा सारा पुराना रिकॉर्ड जल कर राख हो गया। बहरहाल, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार घटना शनिवार सुबह की है जब महान स्थित डॉ वाईएस परमार PG कॉलेज के सी ब्लॉक के ऑफिस कक्ष में अचानक आग भड़क गई तथा इस कमरे में रखा हुआ सन 1963 से आगे का सहारा रिकॉर्ड-फाइलें जलकर राख हो गए, जिसके बाद सूचना मिलते ही करीब 10 मिनट में दमकल अधिकारी नाहन मेहर सिंह अपनी पूरी टीम सहित मौके पर पहुंच गए तथा करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू पा लिया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही कॉलेज की नई बिल्डिंग बन जाने के कारण यहां से सारे सामान के शिफ्टिंग का कार्य चल रहा था।
उधर, दमकल अधिकारी मेहर सिंह ने बताया कि कमरे में केवल रिकॉर्ड की फाइलें इत्यादि सामग्री ही थी जो की जलकर राख हो चुकी है फिलहाल आग पर पूर्ण तरीके से काबू पा लिया गया है और किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि सुबह 6:40 पर आगजनी की सूचना मिलते ही 10 मिनट में दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई थी, जिसमें राजकुमार नीरज रविंदर असलम व कुलदीप शामिल थे फिलहाल आगजनी के कारणों की जांच की जा रही है तथा स्थिति सामान्य है मौके पर पुलिस ने भी पहुंचकर अपने कार्यवाई शुरु कर दी है।
- Advertisement -