- Advertisement -
नाहन। विकास खंड नाहन के तहत आने वाली कौलांवालाभूड़ पंचायत में चल रहे एक सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। अग्निकांड की यह घटना शुक्रवार दोपहर बाद पेश आई। हालांकि, अभी आग (Fire) लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। गनीमत यह रही कि अग्निशमन विभाग ने आग पर समय रहते काबू पा लिया। वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर अचानक पीएचसी के स्टोर रूम में धुआं निकलते दिखाई दिया। उस दौरान पीएचसी में एक महिला कर्मचारी ड्यूटी पर थी। देखते ही देखते आग की लपटें पूरी पीएचसी में उठने लगीं।
ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग (Fire department) को इसकी सूचना दी। नाहन से मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस अग्निकांड में स्टोर रूम में रखी खांसी की दवाई, ग्लूकोज के 20 पेटी, सैनिटरी पैड, व्हील चेयर व स्ट्रेचर समेत स्टोर रूम के खिड़की व दरवाजे जल गए। उधर, फायर स्टेशन अधिकारी पीएस सैन ने बताया कि आग से दो लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। अभी आग लगने के कारणों का सही पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही नाहन से फायर टेंडर व टीम के साथ वह समय रहते मौके पर पहुंच गए थे। आग पर काबू पा लिया गया है।
- Advertisement -