- Advertisement -
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन की कैंटीन (Canteen) में शुक्रवार अल सुबह आग लगने पूरे स्टेशन पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग के लगने के कारणों की जांच की जा रही है। मौके पर रेलवे (railway) के कई वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए हैं।
जानकारी के अनुसार आग शुक्रवार सुबह 4.30 बजे लगी।
जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक जनता खाना भोजनालय, गीताप्रेस गोरखपुर की दुकान, प्रतीक्षालय आग की चपेट में आ चुके थे। आगजनी की घटना के कारण कुछ समय के लिए रेल यातायात भी बाधित रहा। रेलकर्मियों और फायर ब्रिगेड (fire brigade) की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टल गया।
- Advertisement -