-
Advertisement
अढाई माह बाद खोली थी दुकानें, Anni में भड़की आग से तीन दुकानें आई चपेट में
आनी। कुल्लू उपमंडल मुख्यालय के आनी (Anni) स्थित पुराने बस अड्डे में सोमवार सुबह पंचायत की एक दुकान में आग भड़क गई। आग चाय की दुकान में रसोई गैस लीक होने से भड़की। आग से पास की दो अन्य दुकानें भी चपेट में आ गई हैं जिससे तीनों दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना तुरंत फायर स्टेशन (Fire station) को दी गई, जहां से फायर की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
जानकारी के अनुसार आनी बाजार के पुराने बस अड्डे में चेत राम शर्मा रोजमर्रा की तरह चाय की दुकान में व्यस्त थे। इसी बीच उनके गैस सिलेंडर के पाईप से अचानक कुछ रिसाव हुआ। चेत राम शर्मा ने ऐसे में सावधानी के तौर पर गैस के स्विच और रेगुलेटर को ऑफ किया, मगर आग बुझने के बजाय और भड़क गई। गैस रिसाब से सिलेंडर की आग तेजी से भड़की और आग की लपटों ने तीन दुकानों को चपेट में ले लिया। हालांकि आग पर काबू पाने के लिए व्यापारियों ने भी बड़ी मशक्कत की, मगर उनके सारे प्रयास विफल हो गए। अग्निशमन विभाग की दमकल चौकी आनी की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस आगजनी से आनी बाजार में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
इसी बीच पुलिस प्रशासन ने भी मौके पर पहुँच कर हालात को सामान्य किया और इस घटना का जायजा लेकर इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। दुकान मालिक चेत राम शर्मा ने बताया कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन के बीच आज ही करीब अढाई महीनों बाद काम शुरू किया था। उन्होंने बताया कि भड़की आग से वे खुद को किसी तरह बचाने में सफल हुए, लेकिन उनका बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। इस बारे में एसडीएम आनी चेत सिंह ने कहा कि आनी में हुई आगजनी में तीन दुकानों को नुकसान हुआ है। एसडीएम ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने आगजनी की घटना का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार कर ली है। प्रभावितो को जल्द उचित फौरी राहत दी जाएगी।