-
Advertisement
मनाली में डीजल लेकर लेह जा रहे टैंकर में लगी आग, मच गई अफरा-तफरी
कुल्लू। जिला के तहत मनाली के गुलाबा में आज सुबह एक हादसा हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। सोमवार सुबह लेह की ओर जा रहे एक डीजल से भरे टैंकर में आग लग गई। बताया जा रहा है कि पंजाब का टैंकर ( पीबी 11 बीयू 9496 ) डीजल लेकर मनाली से लेह की ओर जा रहा था। ये ट्रक जब रोहतांग मार्ग पर स्थित पर्यटन स्थल गुलाबा में पहुंचा तो टैंकर में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से लगी कि ड्राइवर और परिचालक को जान बचाने के लिए बाहर निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें- Amarnath Cloudburst:मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी, अब तक 16 शव मिले
जब लोगों ने टैंकर में आग लगती देखी तो मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरे टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही सड़क पर अफरा -तफरी मच गई इसी बीच पुलिस व प्रशासन को सूचित किया और पुलिस ने कोठी और मढ़ी में ही पर्यटकों को रोक दिया। हालांकि, सभी वाहन अटल टनल रोहतांग होकर जाते हैं ,लेकिन तेल के टैंकरों को वाया मढ़ी -रोहतांग भेजा जा रहा है। एसडीएम मनाली डॉक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मनाली से अग्निशमन की टीम गुलाबा भेजी गई है। पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों में रोका गया है।