- Advertisement -
धर्मशाला। जिला कांगड़ा के विकास खंड नगरोटा सूरियां के तहत बिलासपुर पंचायत (Bilaspur panchayat) के कार्यालय में आज सुबह आग लग गई। आग से पंचायत का अलमारी में और आसपास कमरे में रखा रिकॉर्ड पूरी तरह जल गया। ये आग उस वक्त लगी है जब पंचायत पर कुछ अनियमितताओं के आरोप (Amid allegations of irregularities) लगे हैं। इसमें मजदूरों की दिहाड़ियां और कुछ विकास कार्यों को लेकर भी अनियमितताओं की शिकायतें ग्रामवासियों ने खंड विकास अधिकारी नगरोटा सूरियां (Block Development Officer Nagrota Suriya) को दी थीं।
बताया जा रहा है इन शिकायतों की जांच मंगलवार को शुरू होने वाली थी, जबकि एक दिन पहले यह घटना घटित हो गई। इसके चलते आग को बिलासपुर पंचायत के लोग एक साजिश की दृष्टि से देख रहे हैं। गांव के ही एक शख्स का कहना है कि पंचायत घर शनिवार व रविवार रात तक खुला रहा, जबकि दोनों दिन छुट्टी थी। हरिपुर पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंच कर आग लगने की घटना का जायजा लिया।
- Advertisement -