-
Advertisement
चिंतपूर्णी में रेही के पास झुग्गियों में लगी भीषण आग, सब कुछ जल कर हुआ राख
ऊना। सर्द मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है। जिला ऊना के चिंतपूर्णी में रात को झुग्गियों में भीषण आग लग गई। आग लगने की यह घटना गंगोट पंचायत के समनोली बाइपास पर रेही के पास हुई है। यहां पर रात 10 बजे के करीब स्थित झुग्गियों में भीषण आग लग गई और देखते दी देखते कुछ मिनटों में चारों तरफ झुग्गियां जलने लगी।
यह भी पढ़ें- चंबा में सर्द रातों में खुले आसमान तेल आए दो परिवार, आग ने जला डाले आशियाने
हालांकि गनीमत रही कि इन झुग्गियों के अंदर कोई भी प्रवासी नहीं था। हादसे के समय झुग्गियां खाली थीं। गंगोट पंचायत के उपप्रधान सौरव पराशर ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। फायर ब्रिगेड पोस्ट इंचार्ज शंकर दास ने बताया कि गंगोट पंचायत के उपप्रधान की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर भेजा गया और लाखों रुपए की संपत्ति को जलने से बचाया गया। बता दें कि जहां आग लगी, वहां कई भवन हैं, भीषण आग से इन भवनों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।