-
Advertisement
मंडी के निहरी में जेई ऑफिस और आवास में लगी आग, रिकार्ड भी जला
Fire in Junior Engineer Office and residence: जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के निहरी में मंगलवार देर रात लोक निर्माण विभाग ( PWD)के कनिष्ठ अभियंता( JE) के कार्यालय व आवास में आग लगने से भवन पूरी तरह जलकर राख हो गया है। देर रात को भड़की आग में कार्यालय में रखा पूरा रिकॉर्ड व अन्य दस्तावेज ( Records and other documents)भी जलकर राख हो गए है। हालांकि आगजनी के वक्त कार्यालय व आवास में कोई मौजूद नहीं था अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी घटित हो सकती थी। अगजनी का पता चलने पर तुरंत दमकल वाहन व कर्मी, पुलिस चौकी निहरी (Police Post Nihari)की टीम ने मौके पर पहंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन जब आग बुझ पाती उस समय तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था। आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने बताया कि निहरी में लोक निर्माण विभाग कार्यालय व आवास में आग लगने से नुकसान हुआ है।मामले में राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नुकसान का अंकालन लगा रहे है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
नितेश सैणी