- Advertisement -
गोहर। ग्राम पंचायत नेहरा के नेहरा गांव में शुक्रवार सुबह लक्ष्मण सिंह पुत्र टेक चंद के घर की रसोई में आग (Fire) लग गई। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजे चूल्हे में जली आग की चिंगारी से छत पर रखे पूरे सामान ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। एक ओर जहां लोग दिवाली (#Diwali) को लेकर लोग घरों में उत्सव की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं लक्ष्मण सिंह के घर का सारा जरूरी सामान जलकर राख हो गया।
लक्ष्मण सिंह विदेश में एक कंपनी में कार्यरत हैं। लक्ष्मण की पत्नी नरेन्द्रा कुमारी ने बताया कि उन्होंने अभी नया घर बनाया है व घर का पूरा सामान जो कि लाखों में है को रसोईघर में स्टोर किया हुआ था। आगजनी में सब जलकर राख हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र को दी व अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गोहर पुलिस (Gohar police) ने भी मौके पर पहुंचकर आगजनी को लेकर पीड़ित परिवार के बयान कलमबद्ध किए। इस आगजनी में पीड़ित परिवार का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 5000 रुपए की राशि दे दी गई है, इसकी जानकारी पटवारी कोहलू गौरव सैनी ने दी।
- Advertisement -