- Advertisement -
गोहर। उपमंडल गोहर के पंचायत नौण के कोट में सोमवार सुबह करीब 7 बजे एक गाड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते गाड़ी जलकर राख हो गई। चालक मौका देखकर तुरंत गाड़ी से बाहर कूदा और अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार खेम सिंह (30) पुत्र यादव सिंह गांव मदलोग जयोगद्ध जो कि चैलचौक में कार वाशिंग की दुकान करता है सुबह वह अपनी स्कॉर्पियो में सवार होकर घर जा रहा था। जैसे ही वह कोट मोड़ के पास पहुंचा आगे से आ रही एक मारुति कार को पास देने के चक्कर में उसने अपनी गाड़ी को थोड़ा सा बाहर किया और गाड़ी पैरापिट से टकराने के बाद गाड़ी ने अचानक आग पकड़ ली। धमाका सुन स्थानीय लोग घर से बाहर निकले और मौके पर पहुंचे। लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाना चाहाए लेकिन आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था। गाड़ी चालक खेम सिंह ने घटना की जानकारी तुरंत गोहर पुलिस को दी है। थाना प्रभारी गोहर संजीव चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। गाड़ी को आग कैसे लगी पुलिस इसकी जांच कर रही है। बता दें कि क्षेत्र में गाड़ी में आगजनी की यह घटना महीने में दूसरी है। इससे पहले भी चैलचौक के समीप क्लाउटी मोड़ के पास भी एक आई20 कार में आग गई थी।
- Advertisement -