-
Advertisement
हिमाचलः ऊना से स्पोर्ट्स हॉस्टल के स्टोर में भड़क गई आग, लाखों का सामान जला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। प्रदेश के ऊना स्थित स्पोर्ट्स हॉस्टल के स्टोर रूम में आज सुबह आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।बताया जा रहा है कि यह आग शार्ट सर्किटचे चलते लगी है। आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है।
हिमाचलः हाथ-मुंह धो रहा था बस का चालक, पैर फिसला और ब्यास में बह गया
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह ऊना के स्पोर्ट्स हॉस्टल के स्टोर रूम में आग लग गई। चौकीदार ने जब आग लगी देखी तो इसकी सूचना हॉस्टल इंचार्ज को दी। जिसके बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास किए। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से स्टोर में रखे रजाई, कंबल, गद्दे व अन्य सामान जलकर राख हो गया। जाहिर है इस स्पोर्ट्स हॉस्टल में 31 खिलाड़ी रहते है, लेकिन गुरुवार रात को हॉस्टल में सिर्फ 11 खिलाड़ी मौजूद थे। कुछ खिलाड़ी गेम्स के लिए बाहर गए हुए थे। स्टोर के साइड में ही खिलाड़ियों के कमरे है। समय रहते आग की सूचना पूरे हॉस्टल में फेल गई और खिलाड़ी सुरक्षित बाहर निकल गए। हॉस्टल इंचार्ज आशीष सेन ने बताया कि स्टोर रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। जिससे 15-20 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।