-
Advertisement
हिमाचल में अग्निकांडः रक्कड़ कालोनी में लकड़ी के गोदाम में लगी आग
हिमाचल प्रदेश में आग लगने की घटनाएं कम नहीं हो रही है। ऊना में एक के बाद एक आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। गुरुवार को झुग्गियां जलने के बाद आज फिर रक्कड़ कालोनी में एक लकड़ी के गोदाम में आग लगने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाना की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस आग के कारणों की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में हादसाः चौपाल में खाई में गिरी कार, एक की गई जान
ऊना शहर से सटी रक्कड़ कालोनी स्थित नीलम एंड कंपनी के लकड़ी का गोदाम में शुक्रवार सुबह अचानक ही गोदाम में आग लग गई। जिससे गोदाम में पड़ी लकड़ी जलकर राख हो गई। कंपनी के मालिक के बेटे सत्यम ने आगजनी की सूचना दमकल केंद्र रामपुर को दी। सूचना मिलने के महज 10 मिनट के अंदर ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां दुर्घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्क्त के साथ आग पर काबू पाया। दमकल विभाग ऊना के प्रभारी नितिन धीमान ने बताया कि आगजनी से करीब दो लाख रुपए का नुकसान आंका गया है। वहीं सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाना की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।