-
Advertisement
#Himachal में आधी रात को भीषण अग्निकांडः 16 कमरे राख, 9 परिवार हुए बेघर
शिमला। सर्दी के मौसम में आग लगने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। जिला शिमला ( Shimla Distt)के रोहड़ू उपमंडल के टिक्कर इलाके के गुजांदली गांव में एक भीषण अग्निकांड ( Fire) में 16 कमरे जल कर राख हो गए और 9 परिवार भी बेघर हो गए है। आधी रात को लगी इस आग में लाखों के नुकसान का अनुमान है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ( Police)मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेः Kullu के बारीपधर में मकान जला, दो कमरे और एक किचन जलकर राख
जानकारी के अनुसार गुजांदली गांव में एक चार मंजिला मकान में नौ परिवार रहते थे। आधी रात को अचानक मकान में आग लग गई। आग लगने का पता चलते ही जैसे-तैसे घर के अंदर सोए लोगों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। लकड़ी का मकान होने के कारण आग तेजी से फैली और देखते ही देखते पूरा मकान जल कर राख हो गया। इसी बीच आसपास के ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलने पर रोहड़ू व जुब्बल से तीन गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची और आसपास के घरों में आग फैलने से रोकी। इस मकान में कलम सिंह मूर्त सिंह, चरण दास, हिम सिंह, जोगिंद्र सिंह ,राकेश चंद्रपाल प्रिंस व यशपाल के परिवार रहते थे। इन परिवारों के पास पहने हुए कपड़ों के सिवाय कुछ नहीं बचा है। मौके पर पहुंची रोहड़ू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, आगे जांच की जा रही है। प्रशासन की ओर से प्रभावितों को आर्थिक मदद दी जा रही है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…