-
Advertisement

Park में लगी आग ने नहीं पहुंचाया पेड़ों और घास को नुकसान, Video हुआ वायरल
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पार्क में लगी आग का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो स्पेन का बताया जा रहा है। जिसमें पार्क में लगी आग पेड़ों और घास को नुकसान पहुंचाए बिना पूरे पार्क में फैलती हुई नजर आ रही है। इस विडियो को सबसे पहले फेसबुक पर क्लब डी मोंटाना कालाहोरा नामक एक गैर-लाभकारी संगठन (एनजीओ) ने अपलोड किया था। स्थानीय न्यूज़ चैनल के अनुसार, कालाहोरा के एक पार्क में शूट हुए वीडियो में घास पर पॉपुलर पेड़ के बीजों की सफेद परत है जिसके जलने के बाद हरी घास दिख रही है।
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने 143 करोड़ की संपत्ति घोषित की, एक भी Car के मालिक नहीं
https://www.facebook.com/clubdemontanacalahorra.calahorra/videos/262233251631768/
पॉपुलर के बीजों को जलाने के लिए सिडाकोस डी कालाहोरा पार्क में यह आग लगाई गई थी
इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि यहां पर बड़ी संख्या में पॉपुलर के पेड़ लगे हैं। इन पेड़ों के बीज सफेद रंग के होते हैं, जो घास पर पड़े दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद पूरा पार्क सफेद चादर से ढक जाता है। फिर किसी ने इसको साफ करने के लिए आग लगा दी। जिस वजह से ये जलते गए और नीचे की घास दिखती गई। कालाहोरा के मेयर ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पॉपुलर के बीजों को जलाने के लिए सिडाकोस डी कालाहोरा पार्क में यह आग लगाई गई थी।
यह भी पढ़ें: चोरी-छिपे ट्यूबवेल के लिए Pipeline बिछा रहा था किसान, मिट्टी में दबने से गई तीन मजदूरों की जान
सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है वीडियो
उन्होंने बताया कि इस दौरान आग को नियंत्रित करने का कोई उपाय नहीं किया गया था। पापुलर के बीजों से लगी आग खतरनाक होती है। फेसबुक में यह वीडियो 4 दिन पहले शेयर किया गया था। अब तक इसे 92000 बार से अधिक देखा जा चुका है। इसे ट्विटर पर भी खूब देखा जा रहा है। इसको अब तक 68 लाख से अधिक व्यू मिल चुके हैं। ट्विटर पर इसे 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों कमेंट भी आए हैं।