- Advertisement -
कुल्लू। जिला मुख्यालय कुल्लू (Kullu) से करीब चार किलोमीटर दूर मौहल में गेहूं की थ्रेसिंग से निकली चिंगारी ने एक गौशाला (cowshed ) को जला दिया। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने सबसे पहले गौशाला में बंधे मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। इस दौरान ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर आग (Fire) पर काबू पाने का प्रयास किया।
दमकल विभाग (Fire department) के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस अगजनी में करीब 40 हजार के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। फिलहाल दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने में कामयाबी हासिल की है। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह गौशाला राम चंद पुत्र स्वारू राम निवासी मौहल की थी। लीडिंग फायरमैन दुर्गा सिंह ने बताया कि गेहूं की थ्रेसिंग करने के दौरान निकली चिंगारी से यह आग लगी थी जिसपर समय रहते दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काबू पा लिया है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के कर्मचारियों की मुस्तैदी के कारण करीब 1 करोड़ रुपए की संपत्ति बचा ली गई है।
- Advertisement -