- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिला में एक परिवार पर रात के अंधेरे में आग ने ऐसा कहर बरपाया, कि पूरा परिवार सड़क पर लाकर पटक दिया। मामला पनोह पंचायत के जयाड् गांव में शनिवार देर रात को पेश आया। यहां दो मंजिला मकान में देर रात को आग लग गई। इस आगजनी में पहली मंजिल पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस आग (Fire) ने पहली मंजिल को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया। इस दौरान इसमें रखे सारे सामान सहित सोने-चांदी के गहने (Gold and Silver Jewelry) भी जलकर राख हो गए। आग से करीब 6 लाख के नुकसान का अनुमान है। जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत ब्लॉक प्रधान अनिल शर्मा ने बताया कि रात को लगभग 12 बजे के करीब मकान (House) में अचानक से आग लग गई। आग लगने का पता चलते ही आसपास के ग्रामीण इक्ट्ठा हो गए और सुजानपुर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया।
वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने भी आग को बुझाने में अपनी पुरजोर कोशिश की। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड (fire brigade) ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। ऐसा माना जा रहा है कि आग रसोइ घर से लगी होगी। इस आग की घटना से फर्स्ट फ्लोर पर रखा सारा सामान जिसमें घरेलू उपयोग का सामान रखा था, पूरी तरह जलकर राख हो गया। इसके साथ वहां रखे सोने चांदी के जेवर, जरूरी कागजात एकपड़े, डबल बेड, तथा अन्य सामान भी स्वाह हो गए। पंचायत प्रधान अनिल शर्मा ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को अधिक से अधिक सहायता राशि देने की मांग की है। उन्होंने लोगों से भी परिवार की आर्थिक मदद करने की अपील है। वहीं सुजानपुर तहसीलदार सुरेश कुमार ने बताया की कानूनगो और पटवारी को मौके पर भेजा गया है तथा तत्काल रूप से 5000 रुपए की सहायता राशि (Relief fund) दी जा रही है। नुकसान का आकलन करने के बाद और मदद की जाएगी।
- Advertisement -