- Advertisement -
चंबा। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में शुक्रवार दोपहर पिकअप में लदी घास में अचानक आग लग गई। इस आग (Fire) से पूरी पिकअप जल गई। हादसे में करीब 8 लाख के नुकसान का अनुमान है। हालांकि आग लगने के दौरान गाड़ी में चालक (Driver) सहित तीन ओर लोग भी सवार थे। जो समय रहते गाड़ी से नीचे उतर गए और अपनी जान बचाई। हादसा चंबा.सिढ़कुंड मार्ग पर गैला के समीप हुआ।
मामले की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन चंबा से टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग बुझाई गई पूरी गाड़ी जल गई थी। यह गाड़ी अभिषेक पुत्र विजय निवासी गांव सरोल की थी। बताया जा रहा है कि गाड़ी में चालक के साथ दो व्यक्ति व एक महिला भी सवार थी। गाड़ी में सवार लोग घराटनाला से घास (Grass) लेकर आ रहे थे। इसी दौरान अचानक घास में आग लग गई। इससे गाड़ी पूरी तरह जल गई। फायर स्टेशन अधिकारी चंबा राजेंद्र चौधरी ने बताया कि गाड़ी पूरी तरह जल गई है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट (Report) तैयार कर ली है।
- Advertisement -