- Advertisement -
कुल्लू। जिला मुख्यालय अग्निशमन विभाग डिवीजन कुल्लू ने दिवाली के त्योहार को लेकर सभी कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा है। कुल्लू अग्निशमन विभाग डिवीजन (Kullu Fire Department Division) में सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। दिवाली (Diwali) के त्योहार में किसी भी तरह की आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए अग्निशमन कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। ऐसे में अग्निशमन विभाग डिवीजन कुल्लू में 20000 लीटर पानी से भरे 5 फायर टेंडर तैयार रखे हैं, वहीं अग्निशमन विभाग ने शहर में 60 हाइडेंट को 1 सप्ताह पहले चेक कर दुरुस्त किया गया है, ताकि आगजनी की घटना को रोकने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को किसी तरह की परेशानियां ना हों।
इसके लिए 3 दर्जन कर्मचारियों को तैनात कर दिए गए हैं, ऐसे में शहर में विभिन्न जगह पर लगी सभी अस्थाई पटाखा मार्केट में सभी पटाखा विक्रेताओं को अग्निशमन विभाग की तरफ से स्टॉल के पास पानी की बाल्टी, रेत का बैग रखने के निर्देश दिए गए हैं और उसके साथ शहर में सभी भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में अग्निशमन विभाग ने वाहनों को क्रॉस करने के लिए दुकानदारों से आग्रह किया है कि सभी मार्केट में अग्निशमन विभाग के वाहनों को प्रवेश होने के लिए जगह खुली रखें, ताकि किसी भी तरह की आगजनी की घटना को रोकने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों दिक्कतों सामना ना करना पड़े, जिसके तहत अग्निशमन विभाग ने विभिन्न बाजारों में अग्निशमन कार्य के साथ इसकी रिहर्सल भी की है
अग्निशमन विभाग कुल्लू डिविजन के सब फायर स्टेशन अधिकारी कुल्लू कर्म सिंह चौधरी ने बताया कि दीपावली को लेकर अग्निशमन विभाग ने सभी तरह की तैयारियां पूरी की हैं और सभी कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा है, ताकि दिवाली के इस त्योहार में किसी प्रकार की आगजनी की घटना ना हो और इसके लिए अग्निशमन विभाग ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और सभी कर्मचारी फायर स्टेशन में तैनात हैं।
- Advertisement -