- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में हुए एक अग्निकांड में चार मकान जलकर राख हो गए हैं। हालांकि,गनीमत ये है कि इसमें किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हादसा बीती रात तहसील कुपवी की ग्राम पंचायत घारचांदना के गांव शराड में हुआ। जानकारी के अनुसार रात आठ बजे के करीब सबसे पहले दुला राम के मकान में आग लगनी शुरू हुई थी जिस कारण साथ में बने अन्य मकान भी आग की चपेट में आ गए। सभी मकान काफी पुराने बतलाए जा रहें हैं ।
- Advertisement -