- Advertisement -
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां स्थित इंदिरानगर की मायावती कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट (short circuit) के कारण गैस चूल्हे के एक गोदाम (Gas stove warehouse) में आग (fire) लग गई जिसमें एक मासूम बच्चे समेत पांच लोगों की मौत (Five people die) हो गई है। बताया जा रहा है कि भीषण हादसा रात करीब तीन बजे के करीब हुआ लेकिन जब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, लोगों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद जब बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिवार के सदस्यों की मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कमिश्नर को इस घटना की छानबीन कर 7 दिनों के अंदर पूरी रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। बताया गया कि घर में ही गैस चूल्हे का गोदाम था जिसमें छोटे गैस सिलेंडर और गैस चूल्हे का सामान रखा हुआ था। जिसमे आग लगने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और यह दर्दनाक हादसा हुआ है। इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड एक दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन इसके पहले ही सब कुछ जलकर खाक हो गया था।
- Advertisement -