कालाअंब के गत्ता Industry में लगी आग, सामान सहित रिकार्ड भी जला
Update: Monday, May 7, 2018 @ 11:00 AM
नाहन। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से सटे मोगीनंद स्थित बांकाबाड़ा में एक गत्ता Industry के कार्यालय में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग के कर्मियों ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार स्वास्तिका पैकेजिंग Industry के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में रविवार को अचानक आग लग गई।

इस अग्निकांड में आफिस में रखे कम्प्यूटर के अलावा अलमारियां, फर्नीचर, लकड़ी के रैक, दस्तावेज व अन्य रिकॉर्ड जलकर राख हो गया। सुबह 6 बजे के करीब लगी आग के बाद ब्लॉक से धुआं उठता देख कर्मियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
नाहन फायर बिग्रेड स्टेशन के स्टेशन ऑफिसर एसएल गौत्तम ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर टेंडर रवाना कर दिए गए थे। कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। बता दें कि चार दिन पहले ही कालाअंब स्थित एक दवा उद्योग में भी भीषण अग्निकांड से कम्पनी प्रबन्धन को भारी नुकसान पहुंचा था। एक सप्ताह के भीतर उद्योग में आग लगने की यह दूसरी घटना है।