- Advertisement -
रेवाड़ी। शहर के बीचाें-बीच स्थित खुराना गारमेंट्स के शोरूम में आज आग लग गई। आग लगने का कारण शाट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी तेजी से फैली की दमकल विभाग की गाड़ी के आने से पहले ही शोरुम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। शहर के मोती चौक स्थित खुराना गारमेंट्स की पहली मंजिल पर आग लगी, जब तक शोरुम मालिक कुछ समझ पाता आग तेजी से फैल गई, इसके बाद दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें:-Live video बनाना पड़ा महंगाः ट्रेन से कटकर दो युवकों की death
- Advertisement -