-
Advertisement

कांगड़ा के डूंगा बाजार में लगी आग, घर का सामान व फर्नीचर हुआ राख
कांगड़ा शहर के डूंगा बाजार के एक घर में भयंकर आग लग गई। आग लगने से घर के भीतर का कीमती सामान व फर्नीचर आदि जलकर पूरी तरह से राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अग्नि शमन विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार देर रात डूंगा बाजार निवासी सोमा देवी के घर आग लग गई। जिस समय घर में आग लगी उस समय घर का कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। आग लगने का पता जैसे ही आस-पड़ोस के लोगों लगा तो उन्होंने आग पर नियंत्रण पाने का कार्य शुरू कर दिया, लेकिन आग उस समय तक अपना प्रचंड रूप धारण कर चुकी थी। आग का भयंकर रूप देखते हुए वार्ड पार्षद राजकुमारी ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर आग पर नियंत्रण पाने के लिए पहुंचे। अतिक्रमण व नो पार्किंग में लगी गाडिय़ों के कारण अग्निशमन विभाग की गाड़ी स्पॉट पर नहीं पहुंच पाई, जिस कारण अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा । आज सुबह एसडीम राजेश तंवर मौके पर पहुंचे और उन्होंने कांगड़ा सर्किल के पटवारी को रिपोर्ट बनाने के आदेश जारी किए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group