- Advertisement -
ओमप्रकाश चौहान/जोगिंद्रनगर। रसोई गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई और एक गाय ने झुलस कर दम तोड़ दिया। मामला भड़याडा गांव का है यहां पर देर रात सुभाष चंद पुत्र गोविंद राम के मकान की रसोई में रखा गैस सिलेंडर फट गया, जिससे घर में आग लग गई। घर के साथ लगती गौशाला भी आग की चपेट में आ गई और अंदर बंधी गाय झुलस कर मर गई जबकि दूसरी गाय को समय से बाहर निकाल लिया गया।
आग की वजह से घर के अंदर रखा काफी अधिक घरेलू सामान जल कर राख हो गया। अनुमान है कि आग से करीब दो लाख का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर जोगिंद्रनगर से गई अग्निशमन टीम में शामिल प्रभारी टेक चंद, प्रशामक शेर सिंह, व वीरेंद्र पाल ने जहां आग को बुझाने व एक गाय को बचाने में एहतियात बरती, वहीं साथ लगते मकानों को बचाकर करीब 15 लाख रुपए की संपत्ति को खाक होने से बचा लिया। प्रशासन ने अपनी कार्रवाई अमल में लाई। उधर बीजेपी नेता सुमेंद्र ठाकुर ने मौका पर जाकर पीड़ित परिवार से सहानुभूति जताई।
- Advertisement -