- Advertisement -
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिला में स्थित रेशी बाजार में सुबह साढ़े तीन बजे के करीब आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने के कारण कई दुकानें और घर भी जल गए हैं। मौके पर पहुंचे एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड ने दो घंटे की मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया। इस भीषण आग के कारण दर्जनों मकान और दुकानों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस अधिकारी में बताया कि आग लगने के कारण नुकसान ज्यादा हुआ है, लेकिन कितने का नुकसान हुआ इसके बारे में अभी कुछ कह नहीं सकते। फिलहाल इस हादसे में जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों के बारे में अभी जांच की जा रही है।
- Advertisement -