-
Advertisement

Himachal में बड़ा हादसा-कबाड़ के स्टोर में आग, चार महिलाएं झुलसी- बच्ची जिंदा ज#ली
Paonta Sahib Fire Incident: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के बायकुआं स्थित गुर्जर कॉलोनी में एक कबाड़ के स्टोर (Junk Stores) में भीषण आग लग गई। इस घटना में चार महिलाएं बुरी तरह से झुलस (Four women burnt) गई है वहीं एक चार साल की बच्ची भी जिंदा जल गई है। घायल महिलाओं में एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि अन्य का पांवटा के असप्ताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार पांवटा के बायकुआं स्थित कबाड़ खाने (Junk Stores) में अचानक चिंगारी सुलग गई। जब आग लगी तो वहां पर सहारनपुर और उत्तराखंड की चार महिलाओं के साथ एक चार साल की बच्ची भी थी। आग लगने के बाद अफरा- तफरी मच गई और सभी जान बचाकर बाहर निकल आए। घटना में ओमवती, सुमन , सुनीता व कमलेश झुलस गई, जबकि सुमन की 4 साल की बच्ची लापता हो गई। पांच घंटे बाद बच्ची का शव बरामद किया गया। आग को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड पांवटा (Fire Brigade Paonta)कार्यालय में सूचित किया। वहीं, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, थाना प्रभारी देवी सिंह नेगी व दमकल विभागों की चार टीम मौके पर पहुंची हैं। आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group