- Advertisement -
Fire : गोहर। नैनो कार में अचानक आग लग जाने से चालक की बाजू झुलस गई है। आग लगने के तकनीकी कारण बताए जा रहे हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब चालक मंडी से चैलचौक की ओर आ आ रहा था। जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने चालक को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।
सड़क के दोनों ओर चीड़ का घना जंगल होने से जलती कार की लपटें जंगल की ओर फैल गई, जिससे सुकेत वन मंडल की बग्गी वन बीट की ओर आग तेजी से बढ़ गई।
आग बुझाने के लिए समीप गांव के लोगों और जासन स्थित होमगार्ड के जवानों तथा मंडी से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया, जिस पर काबू नहीं पाया जा सका।
घटनास्थल पर आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पानी खत्म होने की वजह से आग पर काबू पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। पत्थरी जंगल में आग पर काबू पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। आग के कारण चैलचौक मंडी मार्ग पर दो घंटे जाम लगा रहा।
गोहर पुलिस की ओर एएसआई झाबे राम ने पुलिस बल के साथ मार्ग को यातायात के लिए बहाल किया। वन रक्षक सीता राम ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की एक और गाड़ी बुलाई गई है। जल्दी ही आग को बुझा दिया जाएगा।
- Advertisement -