- Advertisement -
ऊना। जिला मुख्यालय के साथ लगते लालसिंगी गांव में आग लगने से प्रवासी मजदूरों की दो झुग्गियां राख हो गई। हालांकि आग कैसे लगी इसके बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बाकी झुग्गियों को लपटों में घिरने से बचा लिया। बताया जा रहा है कि यहां आग गुरुवार देर रात उस समय लगी, जब प्रवासी मजदूर सो रहे थे। आग की लपटों के बारे में जब लोगों को पता लगा तो तुरंत वहां बचाव व राहत कार्य शुरू हो गया।
अग्निकांड के बारे में तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि दमकल विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और साथ लगती दर्जनों झुग्गियों को आग की चपेट में आने से बचा लिया। आगजनी की घटना में प्रवासी मजदूरों का करीब 1 लाख का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नही हो पाया है।
- Advertisement -