- Advertisement -
सोलन। कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर एक चलती कार में आग लग गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित है। दिल्ली नंबर की एक गाड़ी शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी कि अचानक ही चलते-चलते उसमें आग लग गई। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।लेकिन शुरुआती तौर पर हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। जैसे ही गाड़ी से धुंआ उठने लगा, वैसे ही गाड़ी में सवार सभी लोग बाहर निकल गए। देखते ही देखते गाड़ी धू- धू कर जलने लगे। इसके बाद फायर स्टेशन सोलन को इसकी सूचना दी गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।
- Advertisement -