- Advertisement -
कुल्लू। आनी की कराणा पंचायत के जांजा जंगल में भयंकर आग भड़क गई है। इस आगजनी में अमूल्य वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचने की सूचना है। गौर रहे कि आनी क्षेत्र में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अभी तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है व एक महिला की जान भी जा चुकी है। इसके बाद भी आग को रोकने के लिए कोई पुख्ता नीति नहीं बनाई गई है। हाल ही में दो महिलाएं आग में जुलस चुकी है, जिसमें एक की मौत हो चुकी है, जबकि कई वन्य जीव जंतु व अनेकों जड़ी बूटियां तबाह हो चुकी है। वन्य प्राणियों को भी भारी नुकसान पहुंच चुका है। बहरहाल, जांजा के जंगल में उठी लपटें अब काफी बेकाबू हो गई है।
- Advertisement -