- Advertisement -
नाहन। शहर के मुख्य बाजार बड़ा चौक स्थित एक भवन ( Building) की दूसरी मंजिल में अचानक आग( Fire) लग गई। बाजार संकरा होने के कारण फायर ब्रिगेड (Fire brigade) की बड़ी गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी, लिहाजा छोटी गाड़ी क्यूआरटी व बुलेट के जरिये करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगों की मदद से फायरब्रिगेड की टीम में कड़ी मशक्कत की।
देर रात नाहन बाजार में घनश्याम की बिल्डिंग की दूसरी मंजिल में यह आगजनी की घटना सामने आई। यहां पर आग लगी वह कमरा किराये पर दिया गया था। थोड़े समय में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। इस घटना में हजारों के नुकसान का अनुमान है। रिहायशी इलाका होने के कारण आग को समय रहते फायर ब्रिगेड ने काबू कर लिया।
रास्ता तंग होने के कारण मुख्य बाजार में फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं जा सकी लेकिन अग्निशमन विभाग के छोटे वाहन में भी आग पर काबू पाते समय पानी खत्म हो गया था, जिसमें स्थानीय लोगों ने बाल्टियों से पानी भरा। तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया। अन्यथा रिहायशी इलाका होने के कारण बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। उधर फायर ब्रिगेड के अनुसार करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया।
- Advertisement -