- Advertisement -
कुल्लू। जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर पिरडी डंपिंग साईड ( pirdi dumping side) में सोमवार को अचानक आग (Fire) भड़क उठी। जिससे पूरे क्षेत्र में धुंआ फैल गया। धुंए के कारण स्थानीय लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। जिसके बाद अग्निशन विभाग (Fire Brigade department) का एक फायर टैंडर मौके पर पहुंचाए लेकिन बारिश होने पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटना स्थल से ऑफिस के लिए रवाना हो गए। जबकि घटना स्थल पर अभी भी कूड़े में आग सुलग रही है। जिससे पर्यावरण को बड़े स्तर पर नुकसान हाे रहा है।
स्थानीय निवासी जीवन, ज्योति ने बताया कि दोहपर के समय आग लगने से चारों तरफ धुंआ ही नजर आ रहा था। जिसकी सूचना अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। अग्निशमन विभाग ने एक फायर टैंडर से आग को बुझाया। उन्होंने बताया कि डंपिंग साइड में कूड़ा जलने के कारण धुंए से सांस लेने मे दिक्कत हो रही है। जिससे आधा दर्जन पंचायतों के हजारों लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एनजीटी (NGT) के निर्देशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि डंपिंग साइड के हजारों टन कूड़े का निष्पादन करना चाहिए। इसके लिए प्रशासन को उचित कदम उठाने चाहिए।
- Advertisement -