- Advertisement -
दयाराम कश्यप/सोलन। हिमाचल के जिला सोलन (Solan) के विधानसभा क्षेत्र कसौली के धर्मपुर के साथ लगती ग्राम पंचायत कंडा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (Kanda Senior Secondary School) के पुराने तीन कमरों में आग लग गई। गनीमत यह रही कि आग (FIRE) की लपटें साथ लगते राजकीय प्रारंभिक पाठशाला कंडा तक नहीं पहुंची, जिससे एक बड़ा नुकसान होने से बच गया। आग कुछ देर पहले लगी। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग कर्मी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने का कार्य शुरू किया। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि राजकीय प्रारंभिक पाठशाला कंडा के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पुराने भवन के तीन कमरों (Rooms) में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि इन कमरों में स्कूल का पुराना सामान व फर्नीचर (Furniture) पड़ा हुआ था। आग से दो कमरों में रखा हुआ सामान पूरी तरह से जल चुका है। तीसरे कमरे के सामान (फर्नीचर आदि) को ग्रामीणों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
इस मामले की पुष्टि उपमंडल अधिकारी कसौली संजीव कुमार धीमान ने की है। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद तुरंत नायब तहसीलदार कसौली को मौके पर भेजा गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है। पुलिस (Police) को भी इस बारे में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
- Advertisement -