Bharmaur में दो मंजिला मकान में लगी आग, इमारती लकड़ी- पशु चारा जलकर हुआ राख
Update: Tuesday, March 31, 2020 @ 5:01 PM
चंबा। जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर (Bharmaur) की हड़सर पंचायत में एक दो मंजिला मकान में आग (Fire) लग गई। इस आगजनी में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग देर रात नेकराज पुत्र बलदेव राज के दो मंजिला मकान में लगी थी। बताया जा रहा है कि मकान में पांच कमरे थे और साथ ही घर में इमारती लकड़ी भी रखी थी जो आग की भेंट चढ़ गई है। जिस समय घर में आग लगी उस समय घर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। परिवार के सभी सदस्य अपने नये मकान में रहते हैं।

आग लगने का कारण बिजली की तारों के शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। देर रात जैसे ही आग की सूचना मिली सभी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन मकान लकड़ी का होने के कारण और मकान की दूसरी मंजिल में सूखा घास होने के चलते आग ने थोड़ी ही देर में भीषण रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पूरे मकान को जलाकर राख कर दिया। वहीं एसडीएम (SDM) भरमौर मनीष सोनी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिल गई थी। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा नुकसान का जायजा लिया गया और राजस्व विभाग को नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दे दिए गए हैं। जल्द ही प्रभावितों को राहत राशि दी जाएगी।
