-
Advertisement
Fire | Mandi | Loss |
मंडी शहर के थनेहड़ा वार्ड में वीरवार शाम को आगजनी की घटना सामने आई है। आगजनी की इस घटना में लाखों का नुकसान हो गया है। वहीं, पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की टीम समय रहते हैं मौके पर पहुंच गई नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर में आग लगने से यह घटना पेश आई है। मिली जानकारी के अनुसार मंडी शहर के थनेहड़ा वार्ड के टाररना मोहल्ला में वीरवार शाम करीब 7 बजे पदम देव ठाकुर के चार मंजिला मकान के दो कमरों में आग लग गई। इस चार मंजिला मकान में 14 कमरे हैं और लगभग सभी कमरों में किराएदार रहते हैं। जिन दो कमरों में आग लगी थी उनमें भी किराएदार ही रहते हैं। साथ के कमरों में रह रहे लोगों को जैसे ही घटना का पता चला तो उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और स्वयं ही आग बुझाने में जुट गए। सूचना मिलते ही कुछ ही मिनटों में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम के सदस्यों एलएफफम हंस राज शर्मा, एफएम जयपाल हजीएफएम विजय कुमार, डीवीआर मनोज कुमार ने स्थानीय निवासी हिमांशु शर्मा सहित वहां पर मौजूद अन्य लोगों की सहायता से जल्द ही आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि जिन कमरों में आग लगी थी वहां पर दो गैस सिलेंडर भी रखे गए थे, जिनमें से एक सिलेंडर ने आग पकड़ ली थी। जिसे फायर ब्रिगेड की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगे गैस सिलेंडर को बाहर निकाला जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। लीडिंग फायरमैन हंसराज शर्मा ने बताया कि आगजनी की इस घटना में 10 से 15 लाख का नुकसान हुआ है।